Thursday, 29 August 2013

डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन में क्लब की प्रभावी उपस्थिति

लायन राजू वी. मनवानी
जयपुर, 4 अगस्त। स्थानीय विद्याश्रम स्कूल के परिसर में स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में प्रान्तीय कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के 6 सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक लायन राजू वी. मनवानी ने सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के पीडीजी एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने इंर्फोमेशन टैक्नोलॉजी के विस्तार पर गर्व कर रहे लोगों को उसके खतरों से अवगत करवाकर सनसनी फैला दी। उन्होंने लायन्स क्लब इंटरनेशनल की वेबसाइट पर अपने होम क्लब (लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट) के स्टेट्स से पिछले दिनों की गई छेड़छाड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसी समस्याओं पर सभी को गंभीरतापूर्वक विचार करना ही होगा। बाद में लायन्स क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक लायन राजू वी. मनवानी ने भी अपने उद्बोधन में एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया द्वारा उठाये गये ज्वलन्त बिन्दू को रेखांकित करते हुए उनका जोरदार शब्दों में समर्थन किया।
लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सदस्य एवं रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल जैथलिया ने अपने रीजन के विभिन्न क्लबों द्वारा किये गये सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा अपने रीजन के भावी लक्ष्यों से सभी को अवगत करवाया तो समूचा सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।

लायन सुरेन्द्र दुबे

इसी समारोह के चौथे सत्र की शुरुआत लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के अध्यक्ष लायन एवं विश्व विख्यात हास्य कवि लायन सुरेन्द्र दुबे के काव्य पाठ से हुई। जब तक वे काव्य पाठ करते रहे पूरा सभागार ठहाकों से गूंजता रहा।
इस अवसर पर पीडीजी एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर, लायन राजेन्द्र शर्मा ने रीजन एडवाइजर, लायन अनिल जैथलिया ने रीजन चैयरपर्सन, लायन नीरज शर्मा रीजन सैकेट्री, लायन के.के. जैन डीसी लायन क्वेस्ट तथा लायन सतीश गुप्ता ने डीसी ब्लड डोनेशन प्रोग्राम के पद की शपथ ग्रहण की और विधिवत पदभार ग्रहण किया।  समारोह में क्लब की ओर से इन पदाधिकारियों के अतिरिक्त लायन सुरेन्द्र दुबे, लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, लायन रश्मि शर्मा तथा लायन राजेन्द्र कुमार धामाणी ने भी शिरकत की।
प्रान्तपाल लायन गोन्विद शर्मा
इससे पूर्व प्रथम सत्र में प्रान्तपाल लायन गोन्विद शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए प्रान्त के भावी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा अपने पंचशील कार्यक्रम की घोषणा की। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल थे तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति शिव कुमार शर्मा थे। समारोह को पीडीजी लायन विनोद गोयल सहित लायन जगत की अनेक विभूतियों ने सम्बोधित किया तथा समारोह का सरस संचालन लायन जगदीश सोमानी ने किया।


No comments:

Post a Comment