Thursday, 8 August 2013

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे का
प्रथम पत्र  क्लब सदस्यों के नाम


प्रिय लायन साथियो,
जय हिन्द! जय लायनवाद!
मुझे लायनिस्टिक वर्ष 2013-14 ·लिए अध्यक्ष पद पर चुनने के लिए आप सभी का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं क्लब के सदस्यों में भ्रातृत्व भाव विकसित करने तथा सेवा कार्यों को गति देने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोडूंगा तथा लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट की दशकों पुरानी गौरवशाली परंपरा एवं ख्याति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा।
साथियो, हर नई सुबह के साथ नए लक्ष्यों एवं नई खुशियों का आगाज होता है। विगत समय के कटु अनुभवों को भुलाते हुए मधुर स्मृतियों को साथ रखकर अपने क्लब की गौरवशाली परंपरा के अनुसार इस बार फिर नई टीम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तत्पर है। इस वर्ष क्लब के सभी सदस्यों एवं परिजनों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाना हमारा मुख्य ध्येय रहेगा।  हमारा विश्वास है कि आपसी सहयोग से सेवा कार्य स्वत: ही प्रशस्त होते रहेंगे। सेवा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में मैं समय-समय पर आपके सक्रिय योगदान की अपेक्षा करते हुए संपर्क बना रहूँगा। लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय तथा हमारे प्रान्तपाल द्वारा निर्देशित सेवा कार्यों को हाथ में लेकर पूरे तन-मन से उन्हें सफल बनाने का हमारा प्रयास रहेगा। आशा है हमेशा की तरह इस नई टीम को भी आपका हार्दिक सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
एक गौरवशाली बात आपकी जानकारी में लाना चाहूँगा कि इस वर्ष हमारे वरिष्ठ सदस्य  लायन अनिल जेथलिया को प्रान्तपाल महोदय लायन गोविन्द शर्मा जी ने रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया है। इसी क्रम में लायन राजेन्द्र शर्मा लायन के. के.  जैन, लायन सतीश गुप्ता एवं लायन नीरज शर्मा को प्रान्तीय कार्यकारिणी में सम्मानजनक स्थान दिया गया है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। मैं इन सबको समूची नई टीम की ओर से बधाई देता हूँ।
क्लब का पदस्थापन समारोह दिनांक 28 जुलाई, 2013 को होटल ओम टावर, एमआई रोड, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें हमारे ही क्लब के सम्मानित पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया नई कार्यकारिणी को पदस्थापित करेंगे तथा हमारे नये प्रान्तपाल एमजेएफ लायन गोविन्द प्रसाद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। आप सभी से अनुरोध है कि सभी सदस्य पधारकर इस गरिमामय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ एवं साक्षी बनें।
शेष फिर....
लायन सुरेन्द्र दुबे
    अध्यक्ष  (2013-14)

   

1 comment:

  1. Way to Go Ln Pres Dube,Wishing you success in all your future endeavours.

    ReplyDelete