Wednesday, 21 August 2013

सर्कुलर-2
प्रिय लायन साथियो
सादर अभिवादन
लायनिस्टिक वर्ष 2013-14 के लिए क्लब में जिन समितियों का गठन किया गया है उसका विवरण इस प्रकार है-
प्रथम वाइस प्रेसीडेंट लायन डॉ. दिनेश गोयल की अध्यक्षता में गठित समितियाँ—
1. मेडिकल एंड हैल्थ कमेटी
प्रभारी- लायन डॉ. एस.के. सरकार
2. डायबिटीज अवेयरनेस एंड एक्शन कमेटी
प्रभारी- लायन राजीव सुखीजा
3. साइट प्रिज्र्वेशन कमेटी
प्रभारी- लायन ललित हुण्डिया
4. ब्लड डोनेशन कमेटी
प्रभारी- लायन सतीश गुप्ता
5. योगा, आयुर्वेद, होम्योपैथी, अल्टरनेटिव थैरेपी कमेटी
प्रभारी- लायन वैद्य श्रीनिवास शर्मा

सैकंड वाइस प्रेसीडेंट लायन नमिता गलूंडिया की अध्यक्षता में गठित समितियाँ—
1. अटेंडेंस, कांस्टीट्यूशन एंड बाइलॉज कमेटी
प्रभारी- लायन रवि भोजक
2. ग्रीटर कमेटी
प्रभारी- लायन राजेन्द्र शर्मा
3. इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी एंड लायन इन्फोरमेशन कमेटी
प्रभारी- एमजेएफ लायन एस.के. डे
4. लीडरशिप डवलपमेंट कमेटी
प्रभारी- लायन के.के. जैन

थर्ड वाइस प्रेसीडेंट लायन नीरज शर्मा की अध्यक्षता में गठित समितियाँ—
1. एन्वायरमेंटल एंड ट्री प्लांटेशन कमेटी
प्रभारी- लायन वी.के. खण्डेलवाल
2. प्रोजेक्ट फाइनेंस कमेटी
प्रभारी- लायन शब्बीर खान
3. कल्चरल एंड रिक्रिएशन प्रोग्राम कमेटी
प्रभारी- लायन कुसुम शर्मा
4. लायन्स सर्विसेज फॉर यूथ एंड चिल्ड्रन्स कमेटी
प्रभारी- लायन कृष्णा शर्मा

सभी समितियों के प्रभारी लायन साथियों से अनुरोध है कि वे अपनी कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। ताकि आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में उस पर विचार किया जा सके।
दिनांक : 10 अगस्त, 2013
लायन सुरेन्द्र दुबे
    (प्रेसीडेंट)

No comments:

Post a Comment