सर्कुलर-1
प्रिय लायन साथियो
सादर अभिवादन
विगत 28 जुलाई, 2013 को स्थानीय एमआई रोड स्थित होटल ओम टावर में क्लब की नई टीम का पदस्थापना समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में सभी सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति नई टीम के प्रति आपके अपार स्नेह और समर्थन का परिचायक है। इसके लिए मैं अपनी समूची टीम की ओर से आप सभी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। इसमें हमारे प्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द प्रसाद शर्मा एवं प्रान्तीय सचिव लायन अनिल सौगानी की साक्षी में हमारे क्लब के पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
29 जुलाई, 2013 को क्लब की ओर से स्थानीय सीतापुरा स्थित आर्ष विद्याश्रम छात्रावास के 45 छात्रों को विद्यालय पोशाक का नि:शुल्क वितरण किया गया जिसमें इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन कृष्णा खण्डेलवाल सहित क्लब के 13 सदस्य उपस्थित थे। इससे पूर्व इसी जुलाई माह में क्लब के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्पोंसर किए। पहले प्रोजेक्ट में स्थानीय राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटी चौपड़ में निर्धन छात्राओं की फीस के निमित्त 10,000 रुपए की एकमुश्त राशि दान की तथा दूसरे प्रोजेक्ट में क्लब के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने ही राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, घाटगेट में 10,000 रुपए की एकमुश्त राशि दान दी जिसके द्वारा क्लब की ओर से विद्यालय की 50 छात्राओं को शाला पोशाकों का वितरण किया गया।
लायनिस्टिक वर्ष 2013-14 के लिए क्लब में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। समितियों का विवरण इस पत्र के साथ संलग्न है। लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट का एक ब्लॉग बनाया गया है। जो हर समय इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसे आप http://lionsclubjaipurwest.blogspot.in से देख सकते हैं। इस ब्लॉग में क्लब से संबंधित सभी सूचनाएँ, सर्कुलर, गतिविधियाँ, प्रोजेक्ट विवरण तथा विभिन्न महत्वपूर्ण छायाचित्र उपलब्ध रहेंगे। इस ब्लॉग पर आप अपना कमेंट भी लिख सकते हैं।
इसी क्रम में आगामी 25 अगस्त, 2013 को स्थानीय टोंक रोड स्थित होटल द थीम में क्लब की चार्टर नाइट का आयोजन किया जायेगा जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। इसी सभा में हमारे प्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द प्रसाद शर्मा अपनी आधिकारिक यात्रा पर पधारेंगे। आपसे निवेदन है कि समय पर उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ायें। जिन सदस्यों ने फीस का चेक अभी तक नहीं दिया है, अगर वे अपने साथ चेक ला सकें तो बड़ी कृपा होगी।
साभार
दिनांक : 10 अगस्त, 2013
प्रिय लायन साथियो
सादर अभिवादन
विगत 28 जुलाई, 2013 को स्थानीय एमआई रोड स्थित होटल ओम टावर में क्लब की नई टीम का पदस्थापना समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में सभी सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति नई टीम के प्रति आपके अपार स्नेह और समर्थन का परिचायक है। इसके लिए मैं अपनी समूची टीम की ओर से आप सभी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। इसमें हमारे प्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द प्रसाद शर्मा एवं प्रान्तीय सचिव लायन अनिल सौगानी की साक्षी में हमारे क्लब के पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
29 जुलाई, 2013 को क्लब की ओर से स्थानीय सीतापुरा स्थित आर्ष विद्याश्रम छात्रावास के 45 छात्रों को विद्यालय पोशाक का नि:शुल्क वितरण किया गया जिसमें इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन कृष्णा खण्डेलवाल सहित क्लब के 13 सदस्य उपस्थित थे। इससे पूर्व इसी जुलाई माह में क्लब के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्पोंसर किए। पहले प्रोजेक्ट में स्थानीय राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटी चौपड़ में निर्धन छात्राओं की फीस के निमित्त 10,000 रुपए की एकमुश्त राशि दान की तथा दूसरे प्रोजेक्ट में क्लब के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने ही राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, घाटगेट में 10,000 रुपए की एकमुश्त राशि दान दी जिसके द्वारा क्लब की ओर से विद्यालय की 50 छात्राओं को शाला पोशाकों का वितरण किया गया।
लायनिस्टिक वर्ष 2013-14 के लिए क्लब में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। समितियों का विवरण इस पत्र के साथ संलग्न है। लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट का एक ब्लॉग बनाया गया है। जो हर समय इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसे आप http://lionsclubjaipurwest.blogspot.in से देख सकते हैं। इस ब्लॉग में क्लब से संबंधित सभी सूचनाएँ, सर्कुलर, गतिविधियाँ, प्रोजेक्ट विवरण तथा विभिन्न महत्वपूर्ण छायाचित्र उपलब्ध रहेंगे। इस ब्लॉग पर आप अपना कमेंट भी लिख सकते हैं।
इसी क्रम में आगामी 25 अगस्त, 2013 को स्थानीय टोंक रोड स्थित होटल द थीम में क्लब की चार्टर नाइट का आयोजन किया जायेगा जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। इसी सभा में हमारे प्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द प्रसाद शर्मा अपनी आधिकारिक यात्रा पर पधारेंगे। आपसे निवेदन है कि समय पर उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ायें। जिन सदस्यों ने फीस का चेक अभी तक नहीं दिया है, अगर वे अपने साथ चेक ला सकें तो बड़ी कृपा होगी।
साभार
दिनांक : 10 अगस्त, 2013
सुरेन्द्र दुबे
अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment