Thursday, 29 August 2013

हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


जयपुर, 15 अगस्त। लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजकीय माध्यमिक विद्यालय घाटगेट एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटगेट में एक माइक सेट भेंट किया, पांच निर्धन छात्रों की फीस दी, प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार वितरित दिए और सभी छात्रों को मिष्ठान वितरित किया।
उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट विगत लगभग 30 वर्षों से इन दोनों विद्यालयों को स्थायी रूप से गोद लेकर निरंतर सेवा कार्य कर रहा है।


राजकीय माध्यमिक विद्यालय घाटगेट की प्रधानाचार्य श्रीमती कमल अरोड़ा ने पत्र लिखकर क्लब को सूचित किया था कि विद्यालय में एक माइक सेट (ध्वनि प्रसारक यन्त्र) की सख्त आवश्यकता है तथा पांच निर्धन छात्र अभी तक अपनी फीस जमा नहीं करवा सके हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब के द्वितीय उपाध्यक्ष लायन नीरज शर्मा ने अपनी ओर से 5200/- की राशि खर्च कर एक माइक सेट दान में दिया तथा क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ. दिनेश गोयल ने तीन छात्रों की फीस के निमित्त 1350/- (प्रत्येक के 450/- रुपए) दान में दिए तथा लायन आर.आर. शर्मा एवं लायन के.के. जैन ने एक-एक छात्र की फीस के निमित्त साढ़े चार-चार सौ रुपए की नकद राशि दान में दी।


इस अवसर पर क्लब की ओर से 250 छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया जिसमें 1850 रुपए की लागत आई। इसके अतिरिक्त दोनों विद्यालयों के कुल 60 प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मिष्ठान एवं पुरस्कार वितरण की समूची व्यवस्था लायन आर.आर. शर्मा ने की, जो इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन भी थे।
इस अवसर पर क्लब के कई सदस्य उपस्थित हुए जिनमें क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेन्द्र शर्मा व लायन एन.के. जैन, लायन शांता जैन, क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ. दिनेश गोयल, लायन राजेन्द्र कुमार धामाणी एवं लायन राजीव सुखीजा शामिल हैं। प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार प्रदान करने का कार्य इन्हीं सदस्यों के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ।

क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने अपने प्रेरक उद्बोधन में देश की स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता की रक्षा तभी संभव है जब सभी पढ़ें और आगे बढ़ें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन दोनों विद्यालयों में इस निमित्त जो-जो भी जरूरतें होंगी, क्लब उन्हें पूरी करने का भरसक प्रयास करेगा।
इससे पूर्व छात्रों ने व्यायाम प्रदर्शन किया, मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, देशभक्ति के गीत गाये तथा जयपुर नगर निगम की पार्षद सुनिता मावर व सलीम भाई दरीवाला ने प्रेरक उद्बोधन दिए। कार्यक्रम का संचालन इसी विद्यालय के शिक्षक बृजमोहन जी एवं शिक्षिका निरूपमा जी ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कमल अरोड़ा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment