Monday, 12 August 2013

लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट द्वारा आर्ष विद्याश्रम छात्रावास में वनवासी छात्रों को स्कूल ड्रेसेज का वितरण

जयपुर, 29 जुलाई। सीतापुरा में महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय परिसर में स्थित आर्ष विद्याश्रम छात्रावास में छात्रावास के संचालक स्वामी ब्रह्म परानन्द जी के पावन सानिध्य में सभी विद्यार्थियों को लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट द्वारा स्कूल ड्रेसेज का नि:शुल्क वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह सेवा कार्य विगत चार वर्षों से निरन्तर किया जा रहा है। इस पोशाक वितरण कार्यक्रम में रु. 18000/- की लागत आई। जिसमें लायन कृष्णा खण्डेलवाल ने रुपए 5000, लायन अनिल जैथलिया ने रुपए 5000, लायन दिनेश शर्मा ने रुपए 2100, लायन एन.के. जैन ने 2100, लायन राजेन्द्र शर्मा ने रुपए 2100, लायन सुरेन्द्र दुबे रुपए 1100 तथा लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने रुपए 1100  का सहयोग प्रदान किया। जमा राशि में से रुपए 18000/- का भुगतान करके शेष 500 रुपए क्लब के प्रोजेक्ट फण्ड में डाल दिए गए। इस प्रोजेक्ट की प्रभारी लायन कृष्णा खण्डेलवाल वहाँ स्वयं उपस्थित थीं। इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल जैथलिया की उपस्थिति भी उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक रही।

इस अवसर पर क्लब के सदस्य लायन के.के. जैन, लायन एस.के. डे, लायन एन.के. जैन, लायन आनन्दी दुबे, लायन वी.के. खण्डेलवाल, लायन पी.पी. शर्मा, लायन कुसुम शर्मा, लायन कमलेश जैन, लायन दिनेश शर्मा, लायन चन्द्रप्रभा शर्मा भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने इस प्रोजेक्ट के महत्व पर प्रकाश डाला तथा परम पूज्य स्वामी ब्रह्म परानन्दजी के छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी वनवासी छात्रों की पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं परिवेश से सभी को अवगत करवाते हुए लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट की निरन्तर सेवा भावना की सराहना की। छात्रावास में रह रहे छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से संस्कृत में किया गया गीता पाठ व स्तोत पाठ को सुनकर क्लब के सभी दस्य मुग्ध हो गए। समारोह के अन्त में क्लब के सचिव लायन पी.पी. शर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment