क्लब ने आयोजित किया हार्ट चैकअप कैंप
जयपुर, 25 अगस्त। लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने इटर्नल हार्ट केयर सेंटर (ईएचसीसी) के सहयोग से डिज्नीलैंड पब्लिक स्कूल, सेक्टर 7, मालवीय नगर में एक हार्ट चैकअप कैंप का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने नि:शुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच करवाई।
क्लब के इस प्रोजेक्ट में इटर्नल हार्ट केयर सेंटर की ओर से डॉ. रुद्रदेव पाण्डे एवं डॉ. मृदुला धाकड़ ने सभी रोगियों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया तथा डिज्नीलैंड पब्लिक स्कूल के संचालक प्रशान्त गौतम ने इस हेतु विद्यालय भवन नि:शुल्क उपलब्ध करवाया तथा अन्य अनेक प्रकार से कैम्प को सफल बनाने में सराहनीय योगदान प्रदान किया। कैम्प के दौरान प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा एवं रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल जैथलिया ने स्वयं उपस्थित होकर क्लब द्वारा की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा उनकी मुक्त कण्ठ से सराहना की।
क्लब के इस प्रोजेक्ट में अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे, सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेन्द्र शर्मा, एमजेएफ लायन एस.के. डे, लायन एच.एन. शर्मा, लायन वैद्य श्रीनिवास शर्मा, लायन दिनेश शर्मा, लायन अनिल जैथलिया, लायन सतीश गुप्ता, लायन के.के. जैन आदि अनेक सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
इटर्नल हार्ट केयर सेंटर की ओर से वीरेन्द्र पारीक ने क्लब के इस प्रोजेक्ट को बनवाने में तथा डॉ. जितेन्द्र मोगा ने पूरे कैम्प में सभी कार्यों का निष्पादन करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईएचसीसी के नर्सिंग स्टाफ ने पूरे परिश्रम से समस्त जाँच कार्य सम्पादित करवाए। सभी ने कैम्प को एक सफल और सार्थक प्रोजेक्ट बताया।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteIt was an praiseworthy effort done by Eternal Heart Care Centre (EHCC) & lions Club Jaipur West to aware and educate people regarding their health. I heartily thanks Lions Club West Jaipur for this association and effort.
ReplyDelete