Sunday, 11 August 2013

लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट

पदस्थापना समारोह सम्पन्न


जयपुर, 28 जुलाई। स्थानीय एम.आई. रोड स्थित प्रसिद्ध होटल ओम टावर में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट का 38वाँ पदस्थापना समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें लायनिस्टिक वर्ष 2013-14 के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
पदस्थापना अधिकारी एमजेएफ लायन
डॉ. सी.एस. गलूंडिया का सम्बोधन।

लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के ही अति सम्मानीय सदस्य एवं पूर्व प्रान्तपाल एम.जे.एफ लॉयन डॉ. सी.एस.गलूंडिया ने पदस्थापना अधिकारी के रूप में क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करते हुए पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्यों में जुट जाने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस क्लब की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं प्रान्त 323-ई में इस क्लब की गौरवशाली परम्परा पर भी प्रकाश डाला। जिस रोचक अन्दाज में उन्होंने इस संवैधानिक दायित्व का कुशलता के साथ निर्वहन किया उसकी वक्ताओं और श्रोताओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा
का प्रेरक उद्बोधन।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रान्त 323 ई के प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा ने लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट को प्रान्त का अत्यन्त महत्वपूर्ण क्लब बताते हुए उसकी गौरवशाली परम्परा का स्मरण करवाया तथा इस वर्ष प्रान्त द्वारा तय किए गए सेवा कार्यों के पंचशील कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट अपने स्तर पर सेवा कार्यों की भागीरथी प्रवाहित करने के साथ-साथ प्रान्तीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सभा आरंभ की घोषणा करते पूर्व अध्यक्ष
लायन राजेन्द्र शर्मा।
समारोह के दौरान इस वर्ष प्रान्तीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी बने क्लब के सदस्य लायन अनिल जैथलिया, लायन के.के. जैन, लायन सतीश गुप्ता, लायन राजेन्द्र शर्मा एवं लायन राजेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे लायन राजेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कड़वी यादों को भूलकर नए जोश के साथ पीडि़त मानवता की सेवा में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे को अत्यन्त आत्मीयता एवं सम्मान के साथ मंच पर पदासीन करवाया तथा उन्हें क्लब में भ्रातृत्व भाव बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य करने को कहा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे का क्लब के
सदस्यों को पहला अध्यक्षीय उद्बोधन।
क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं विश्व विख्यात हास्य कवि लायन सुरेन्द्र दुबे ने क्लब की नोमीनेशन कमेटी तथा समस्त सदस्यों से प्राप्त स्नेह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सदन को विश्वास दिलाया कि वे और उनकी कार्यकारिणी के सभी सदस्य उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। वे क्लब के सेवा कार्यों को नया आयाम देने एवं क्लब में भाईचारा बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने सूचित किया कि सेवा कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। इसी महीने क्लब के सचिव लायन डा. पी.पी. शर्मा ने स्वयं के द्वारा इस क्लब के माध्यम से राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड़ जयपुर में निर्धन छात्राओं की फीस के निमित्त एकमुश्त 10,000/- (दस हजार रुपये मात्र) की राशि तथा रा. बालिका उ.मा. विद्यालय में अध्ययन निर्धन छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेसेज नि:शुल्क उपलब्ध करवाई हैं।
इस पदस्थापना समारोह के कन्वीनर लायन के.के. जैन ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सदस्यों व अतिथियों के समय पर पधारने के कारण ही समारोह सही समय पर आरम्भ होकर सही समय पर समापन की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा तथा भव्यता में चार चाँद लगाए हैं।
इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव लायन अनिल सौगानी तथा रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल जैथलिया की मंच पर उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। समरोह का सरस संचालन लायन सतीश गुप्ता ने किया तथा विभिन्न अतिथियों तथा एम.ओ.सी. को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

1 comment:

  1. My Dear Ln Pres Dube,
    CONGRATS on the grand launch of our
    LCJW Blog!
    IAM IMPRESSED BY THE PRESENTATION & THE CONTENT.
    Keep it up.
    All the best

    ReplyDelete