लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट की चार्टर नाइट हर्षोल्लास से मनाई गई
जयपुर, 25 अगस्त। स्थानीय टोंक रोड स्थित होटल 'द थीम' में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट की चार्टर नाइट हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई जिसमें क्लब के चार्टर तथा चार्टर सदस्यों का सम्मान किया गया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन गोविन्द शर्मा अपनी आधिकारिक यात्रा पर पधारे, नये सदस्यों को शपथ दिलवाई गई तथा क्लब के सदस्यों के जन्मदिवस मनाये गये। समारोह के अन्त में हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व प्रान्तपाल जो इसी क्लब के सदस्य रहे थे तथा इसी क्लब से प्रान्तपाल बने थे, लायन एस. अडिय्यपा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
डिस्ट्रिक्ट 323-ई 1 के लोकप्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा तथा उनकी सहधर्मिणी लायन सरस्वती शर्मा के आगमन के साथ ही समारोह आरंभ हुआ। सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने सभारंभ की घोषणा की। लायन कमलेश जैन ने ध्वज वंदना का पाठ किया, जिसे सभी सदस्यों ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर आदर दिया। परंपरानुसार विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
क्लब के चार्टर को क्लब के सचिव डॉ. पी.पी. शर्मा ने माला पहनाई तथा क्लब के चार्टर सदस्य लायन राममोहन रावत एवं लायन एस.एस. टाक ने दीप प्रज्जवलन किया। प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा तथा प्रान्त की प्रथम महिला लायन सरस्वती शर्मा एवं क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने दीप प्रज्जवलन में उनका सहयोग किया।
अपने स्वागत भाषण में क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने क्लब की महान परम्पराओं का स्मरण करवाया तथा क्लब के सचिव लायन डॉ.पी.पी. शर्मा ने क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
क्लब के ही पीडीजी एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने क्लब के नए सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। क्लब के नये सदस्यों में लायन वी.डी. विजयवर्गीय, लायन स्नेहलता विजयवर्गीय, लायन राजनारायण शर्मा, लायन सुषमा शर्मा, लायन राजकुमार दुबे, लायन सीमा दुबे, लायन हरीश शर्मा, लायन पूजा शर्मा, लायन नरेश पाराशर व लायन निशा पाराशर शामिल थे। लायन उम्मेद सिंह उदावत व लायन बसंत कंवर जोधपुर प्रवास के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके।
इस अवसर पर क्लब के पीडीजी लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने क्लब के चार्टर मेम्बर्स का परिचय दिया तथा लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया।
समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए लोकप्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा ने लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के प्रति अपने आत्मीय भाव को व्यक्त करते हुए कहा कि प्रान्त को पाँच बार नेतृत्व देने वाले इस क्लब ने विगत 20 वर्षों से खामोशी ओढ़ रखी है। इस खामोशी को तोड़ें तथा प्रान्त को पुन: नेतृत्व प्रदान करने का मानस बनाएं। उन्होंने प्रान्त के कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डाला तथा ब्लड डोनेशन प्रोग्राम को अपने कार्यकाल का सिग्नेचर प्रोजेक्ट बताया। इस अवसर पर प्रान्तपाल का परिचय देते हुए लायन राजेन्द्र शर्मा ने कहा-
आँधियों के बीच जो जलता हुआ मिल जाएगा।
वह दीया इतिहास में गोविन्द शर्मा कहलाएगा।।
इन पंक्तियों को सुनते ही समूचा समारोह तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा।
प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा ने क्लब के अनेक सदस्यों को अपनी पिन से अलंकृत किया। जिनमें क्लब के संरक्षक पीडीजी लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया, क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे, क्लब के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, क्लब की ट्रेजरर लायन रश्मि शर्मा, क्लब के चार्टर सदस्य लायन राममोहन रावत, तथा लायन एस.एस. टाक, रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल जैथलिया, रीजन एडवाइजर लायन राजेन्द्र शर्मा, रीजन सैकेट्री लायन नीरज शर्मा, डीसी क्वेस्ट लायन के.के. जैन तथा डीसी ब्लड डोनेशन लायन सतीश गुप्ता तथा एमजेएफ लायन शब्बीर खान शामिल थे।
चार्टर मेम्बर लायन राममोहन रावत एवं लायन एस.एस. टाक को मान-पत्र तथा स्मृति चिह्न भेंट किए गए। लायन राममोहन रावत ने अपने उद्बोधन में क्लब की तरक्की की कामना की।
इस माह क्लब के 10 सदस्यों के जन्म दिवस थे। उनमें उपस्थित सदस्यों को माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें विशेष रूप से तैयार किया गया कार्ड भी भेंट किया गया। कार्ड की डिजाइन व भावना की सभी ने सराहना की।
समारोह के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये गये तथा दिवंगत हुए क्लब के पूर्व सदस्य एवं पूर्व प्रान्तपाल लायन एस. अडिय्यपा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह के कन्वीनर एमजेएफ लायन एस.के. डे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। समारोह का संचालन लायन के.के. जैन ने किया।
डिस्ट्रिक्ट 323-ई 1 के लोकप्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा तथा उनकी सहधर्मिणी लायन सरस्वती शर्मा के आगमन के साथ ही समारोह आरंभ हुआ। सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने सभारंभ की घोषणा की। लायन कमलेश जैन ने ध्वज वंदना का पाठ किया, जिसे सभी सदस्यों ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर आदर दिया। परंपरानुसार विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
क्लब के चार्टर को क्लब के सचिव डॉ. पी.पी. शर्मा ने माला पहनाई तथा क्लब के चार्टर सदस्य लायन राममोहन रावत एवं लायन एस.एस. टाक ने दीप प्रज्जवलन किया। प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा तथा प्रान्त की प्रथम महिला लायन सरस्वती शर्मा एवं क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने दीप प्रज्जवलन में उनका सहयोग किया।
अपने स्वागत भाषण में क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे ने क्लब की महान परम्पराओं का स्मरण करवाया तथा क्लब के सचिव लायन डॉ.पी.पी. शर्मा ने क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
क्लब के ही पीडीजी एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने क्लब के नए सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। क्लब के नये सदस्यों में लायन वी.डी. विजयवर्गीय, लायन स्नेहलता विजयवर्गीय, लायन राजनारायण शर्मा, लायन सुषमा शर्मा, लायन राजकुमार दुबे, लायन सीमा दुबे, लायन हरीश शर्मा, लायन पूजा शर्मा, लायन नरेश पाराशर व लायन निशा पाराशर शामिल थे। लायन उम्मेद सिंह उदावत व लायन बसंत कंवर जोधपुर प्रवास के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके।
इस अवसर पर क्लब के पीडीजी लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने क्लब के चार्टर मेम्बर्स का परिचय दिया तथा लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया।
समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए लोकप्रिय प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा ने लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के प्रति अपने आत्मीय भाव को व्यक्त करते हुए कहा कि प्रान्त को पाँच बार नेतृत्व देने वाले इस क्लब ने विगत 20 वर्षों से खामोशी ओढ़ रखी है। इस खामोशी को तोड़ें तथा प्रान्त को पुन: नेतृत्व प्रदान करने का मानस बनाएं। उन्होंने प्रान्त के कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डाला तथा ब्लड डोनेशन प्रोग्राम को अपने कार्यकाल का सिग्नेचर प्रोजेक्ट बताया। इस अवसर पर प्रान्तपाल का परिचय देते हुए लायन राजेन्द्र शर्मा ने कहा-
आँधियों के बीच जो जलता हुआ मिल जाएगा।
वह दीया इतिहास में गोविन्द शर्मा कहलाएगा।।
इन पंक्तियों को सुनते ही समूचा समारोह तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा।
प्रान्तपाल लायन गोविन्द शर्मा ने क्लब के अनेक सदस्यों को अपनी पिन से अलंकृत किया। जिनमें क्लब के संरक्षक पीडीजी लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया, क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र दुबे, क्लब के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, क्लब की ट्रेजरर लायन रश्मि शर्मा, क्लब के चार्टर सदस्य लायन राममोहन रावत, तथा लायन एस.एस. टाक, रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल जैथलिया, रीजन एडवाइजर लायन राजेन्द्र शर्मा, रीजन सैकेट्री लायन नीरज शर्मा, डीसी क्वेस्ट लायन के.के. जैन तथा डीसी ब्लड डोनेशन लायन सतीश गुप्ता तथा एमजेएफ लायन शब्बीर खान शामिल थे।
चार्टर मेम्बर लायन राममोहन रावत एवं लायन एस.एस. टाक को मान-पत्र तथा स्मृति चिह्न भेंट किए गए। लायन राममोहन रावत ने अपने उद्बोधन में क्लब की तरक्की की कामना की।
इस माह क्लब के 10 सदस्यों के जन्म दिवस थे। उनमें उपस्थित सदस्यों को माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें विशेष रूप से तैयार किया गया कार्ड भी भेंट किया गया। कार्ड की डिजाइन व भावना की सभी ने सराहना की।
समारोह के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये गये तथा दिवंगत हुए क्लब के पूर्व सदस्य एवं पूर्व प्रान्तपाल लायन एस. अडिय्यपा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह के कन्वीनर एमजेएफ लायन एस.के. डे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। समारोह का संचालन लायन के.के. जैन ने किया।