Wednesday, 22 January 2014

सुरमन संस्थान को क्लब की ओर से प्रभावी सहयोग

Lion Lalit Hundia
25 अगस्त, 2013 को लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट की चार्टर नाइट के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन ललित हुण्डिया के एकल प्रयासों से सम्पन्न हुआ।
लायन ललित हुण्डिया ने अपने पिता श्री हस्तीमल जी हुण्डिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में अनाथ बच्चों की परवरिश करने वाले सुरमन संस्थान को भवन निर्माण के निमित्त 15000/- रु. की नकद धनराशि तथा लगभग 10,000 रुपए की खाद्य सामग्री प्रदान की।
खाद्य सामग्री में 50 किलोग्राम चीनी, 40 किलोग्राम दाल, 30 किलोग्राम चावल तथा 15 लीटर का रिफाइन्ड ऑयल का एक टिन प्रदान किया। इस खाद्य सामग्री के अतिरिक्त उन्होंने इसी संस्थान के 25 बच्चों को स्कूल बैग भी प्रदान किए।
जरूरतमंद बच्चों के कल्याम के निमित्त क्लब की ओर से किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सभी सदस्य लायन ललित हुण्डिया की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त करते हैं।

No comments:

Post a Comment