Thursday, 23 January 2014

हृदय रोग पर डॉ. रवि गुप्ता की वार्ता




30 नवम्बर, 2013 को स्थानीय न्यू कॉलोनी स्थित होटल रत्नावली में इटर्नल हार्ट केयर सेंटर (ईएचसीसी) के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रवि गुप्ता ने हार्ट अटैक के लक्षण, उसके प्रारम्भिक उपचार तथा उसके उपचार से सम्बन्धित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सदस्यों ने उनके व्याख्यान को बहुत ध्यान से सुना तथा अनेक प्रश्न भी पूछे। डॉ. रवि गुप्ता ने सभी प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। क्लब के सभी उपस्थित सस्यों ने जिस रुचि से इस वार्ता को ग्रहण किया वह उसकी सफलता है।
चर्चा में लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन नीरज शर्मा, लायन रश्मि शर्मा, लायन के.के. जैन, लायन एस.के. डे, लायन कृष्णा खण्डेलवाल, लायन वी.के. खण्डेलवाल आदि सदस्यों ने महत्वपूर्ण प्रश्न पूछकर वार्ता को रोचक बनाया। सभी सदस्यों ने डॉ. रवि गुप्ता द्वारा प्रस्तुत वार्ता में प्रदान की गई जानकारी को उपयोगी बताया।
अन्त में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम सफल रहा।

No comments:

Post a Comment