Thursday, 23 January 2014

हृदय, सांस तथा सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन

दिनांक 27 अक्टूबर, 2013 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने इटर्नल हार्ट केयर सेन्टर (ईएचसीसी) जयपुर तथा जनोपयोगी केन्द्र जवाहर नगर, सेक्टर 4 के सहयोग से जनोपयोगी केन्द्र जवाहर नगर, जयपुर में हृदय, सांस तथा सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जिसमें सौ से अधिक लोगों ने हार्ट, फेफड़े, शुगर, दांत एवं बच्चों की बीमारियों का चैकअप करवाकर लाभ उठाया।
इस कैम्प में ईएचसीसी की ओर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रुद्रदेव पाण्डेय, सांस व अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. शर्मा, फिजीशियन डॉ. प्रणव शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं। सुदीप डेन्टल व किड्स क्लीनिक की ओर से डॉ. कविता शर्मा ने बच्चों की बीमारियों का चैकअप किया था। डॉ. दीपेश प्रजापति ने दाँतों की बीमारियों की जांच की। फ्री ईसीजी, फ्री ब्लड शुगर तथा फ्री लंग्स चैकअप इस शिविर के मुख्य आकर्षण थे। जनोपयोगी केन्द्र की ओर से केन्द्र के सचिव श्री मोहनलाल जैन ने शिविर की व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन एच.एन. शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस मेडिकल चैकअप कैम्प में लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन दिनेश शर्मा, लायन के.के. जैन, लायन रमा जैन, लायन एस.के. डे, लायन नीरज शर्मा, लायन रश्मि सर्मा, लायन नरेश पाराशर आदि ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। लायन सुरेन्द्र दुबे ने सभी लायन बंधुओं के योगदान की प्रशंसा की तथा लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment