आदिवासी छात्रावास में किया 300 किग्रा चावल का दान
आर्ष विद्या तीर्थ द्वारा संचालित आदिवासी छात्रों के छात्रावास में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने 15 कट्टे चावल के भेंट करके छात्रावास के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 30 किग्रा चावन के निमित्त लगभग 7000 रु. की धनराशि खर्च हुई जिसमें लायन नीरज शर्मा, लायन अनिल जैथलिया, लायन दिनेश शर्मा, लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, लायन सुरेन्द्र दुबे ने एक-एक हजार रुपए का योगदान दिया। लायन ललित हुण्डिया ने चावलों का गाड़ी भाड़ा तथा लायन नीरज शर्मा ने घटत-बढ़त को पूरा करने का आश्वासन दिया।
10 नवम्बर, 2013 को चावलों के ये 15 कट्टे लायन सुरेन्द्र दुबे, लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, लायन राजकुमार दुबे ने आर्ष विद्या तीर्थ के छात्रावास के संचालक स्वामी ब्रह्मपरानन्द जी को सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर भेंट किए। उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस छात्रावास में रह रहे सभी छात्रों को विद्यालय पोशाक का नि:शुल्क वितरण किया था।
10 नवम्बर, 2013 को चावलों के ये 15 कट्टे लायन सुरेन्द्र दुबे, लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, लायन राजकुमार दुबे ने आर्ष विद्या तीर्थ के छात्रावास के संचालक स्वामी ब्रह्मपरानन्द जी को सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर भेंट किए। उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस छात्रावास में रह रहे सभी छात्रों को विद्यालय पोशाक का नि:शुल्क वितरण किया था।
No comments:
Post a Comment