Thursday, 23 January 2014

शिक्षक सम्मान समारोह का सफल आयोजन

विगत 14 सितम्बर, 2013 को स्थानीय राजापार्क स्थित होटल ब्लिस में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एच.एन. शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 6 शिक्षकों का शिक्षा जगत में उनके द्वारा किये गये अमूल्य योगदान के लिए सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, मानपत्र प्रदान किया गया।
सम्मानित किये गये शिक्षकों में सर्वश्री प्रो. वन्दना राय, प्रो. के.एल. शर्मा, डॉ. जयश्री भार्गव, डॉ. भास्कर मिश्र, श्रीमती ऊषा शर्मा शामिल थे।
पी.डी.जी. लायन डॉ. सी.एस. गलूण्डिया के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन के.के. जैन, लायन एस.के. डे, लायन नरेश पाराशर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment