Sunday, 8 September 2013

 सितंबर माह की मीटिंग 15 को
प्रिय लायन साथियो,
सादर अभिवादन
आगामी 15 सितंबर, 2013 को स्थानीय राजापार्क स्थित होटल बिलिस में सितंबर माह की मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। यह लंच मीटिंग है, जो दिनांक 15 सितंबर, 2013 रविवार को सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर दिन में अपरान्ह 1 बजे तक चलेगी। इस मीटिंग में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पांच यशस्वी शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। कृपया समय पर पधारकर आयोजन को सफल बनाएं।
स्थान : होटल बिलिस, प्लाट नं. 286, गली नं. 6, पंचवटी सर्किल, राजापार्क, जयपुर
दिनांक : 15 सितंबर, 2013, रविवार

समय : 10 ए.एम. से 1. पी.एम. तक
साथियो, क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का सिलसिला निरंतर आगे बढ़ रहा है। पिछले माह 4 अगस्त, 2013 को क्लब के सदस्यों ने प्रांत के पदस्थापना समारोह में भाग लिया तथा अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। यह समारोह प्रांत द्वारा स्थानीय विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने गोद लिए दोनों विद्यालयों- पहला राजकीय माध्यमिक विद्यालय, घाटगेट तथा दूसरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, घाटगेट के प्रांगण में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लब ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, घाटगेट को 5200 रुपए की लागत का एक माइक सेट भेंट किया, जिसे क्लब के द्वितीय उपाध्यक्ष लायन नीरज शर्मा ने स्पोंसर किया। पांच निर्धन छात्रों की फीस के लिए नकद राशि क्लब द्वारा भेंट की गई जिसमें 450 रुपए प्रति छात्र के हिसाब से तीन छात्रों की फीस क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ. दिनेश गोयल ने, एक-एक छात्र की फीस लायन राधारमण शर्मा तथा लायन के.के. जैन ने भेंट की। परंपरानुसार दोनों विद्यालयों के 250 छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा 60 छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
25 अगस्त को प्रात: 9 से अपरान्ह 1 बजे तक क्लब द्वारा एक हार्ट चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने नि:शुल्क ईसीजी, ब्लड प्रेशर तथा ब्लड शुगर की जांचों का लाभ उठाया। यह कैंप इटरनल हार्ट केयर सेंटर (ईएचसीसी) के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर हमारे लोकप्रिय प्रांतपाल लायन गोविन्द शर्मा एवं रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल जैथलिया ने संपूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा उनकी सराहना की।
25 अगस्त की रात टोंक रोड स्थित होटल द थीम में क्लब की चार्टर नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे प्रांतपाल लायन गोविंद शर्मा अपनी आधिकारिक यात्रा पर पधारे। पीडीजी एमजेएफ लायन डॉ. सी.एस. गलूंडिया ने क्लब से जुड़े 12 नए सदस्यों में से वहां उपस्थित 10 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। आयोजन पूरी तरह सफल रहा। 25 अगस्त को ही एक अन्य सेवा कार्य की गतिविधि को हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन ललित हुण्डिया ने स्पोंसर किया।  उन्होंने अनाथ बच्चों का पालन-पोषण एवं जीवन निर्माण करने वाली संस्था 'सुरमन संस्थानÓ को भवन निर्माण कार्य के निमित्त स्वयं की ओर से 15000 रुपए का नकद सहयोग किया तथा 10000 रुपए की सामग्री दान की। जिसमें 15 स्कूल बैग्स के अतिरिक्त 50 किलो चीनी, 40 किलो दाल मिक्स, 30 किलो चावल व 15 लीटर रिफाइंड ऑयल का एक कैन शामिल है। सेवा कार्यों का यह सिलसिला जारी है तथा आप सबके स्नेह एवं सहयोग से संभव हो रहा है। इन सभी सेवा कार्यों का विस्तृत विवरण मय छायाचित्र आप अपने क्लब के ब्लॉग http://lionsclubjaipurwest.blogspot.in पर उपलब्ध है, जिसे आप चाहें विजिट कर सकते हैं तथा उनमें दिए गए फोटोग्राफ डाउनलोड कर सकते हैं, अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
सितंबर माह में हमारे क्लब के पांच सदस्यों का जन्मदिन है। जिनमें लायन राधारमण शर्मा 9 सितंबर (मो.93141-18285), लायन राजीव सुखीजा 11 सितंबर (मो.94140-70233), लायन राजकुमार दुबे 24 सितंबर (मो. 94147-19375), लायन शर्मिला धमानी 28 सितंबर (मो.93093-12093), लायन डॉ. दिलीप किम्मतकर 30 सितंबर (मो.98281-66303) हैं।
क्लब से जुड़े 12 नए सदस्यों में लायन वी.डी. विजयवर्गीय, लायन स्नेहलता विजयवर्गीय, लायन उम्मेद सिंह उदावत, लायन बसंत कंवर, लायन राजनारायण शर्मा (आरएएस), लायन सुषमा शर्मा, लायन राजकुमार दुबे, लायन सीमा दुबे, लायन हरीश शर्मा, लायन पूजा शर्मा, लायन नरेश पाराशर एवं लायन निशा पाराशर शामिल हैं।                    
  शेष फिर....
दिनांक : 9 सितंबर, 2013  


लायन सुरेन्द्र दुबे
    अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment