Thursday, 23 January 2014

हृदय रोग पर डॉ. रवि गुप्ता की वार्ता




30 नवम्बर, 2013 को स्थानीय न्यू कॉलोनी स्थित होटल रत्नावली में इटर्नल हार्ट केयर सेंटर (ईएचसीसी) के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रवि गुप्ता ने हार्ट अटैक के लक्षण, उसके प्रारम्भिक उपचार तथा उसके उपचार से सम्बन्धित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सदस्यों ने उनके व्याख्यान को बहुत ध्यान से सुना तथा अनेक प्रश्न भी पूछे। डॉ. रवि गुप्ता ने सभी प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। क्लब के सभी उपस्थित सस्यों ने जिस रुचि से इस वार्ता को ग्रहण किया वह उसकी सफलता है।
चर्चा में लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन नीरज शर्मा, लायन रश्मि शर्मा, लायन के.के. जैन, लायन एस.के. डे, लायन कृष्णा खण्डेलवाल, लायन वी.के. खण्डेलवाल आदि सदस्यों ने महत्वपूर्ण प्रश्न पूछकर वार्ता को रोचक बनाया। सभी सदस्यों ने डॉ. रवि गुप्ता द्वारा प्रस्तुत वार्ता में प्रदान की गई जानकारी को उपयोगी बताया।
अन्त में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम सफल रहा।

आदिवासी छात्रावास में किया 300 किग्रा चावल का दान


आर्ष विद्या तीर्थ द्वारा संचालित आदिवासी छात्रों के छात्रावास में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने 15 कट्टे चावल के भेंट करके छात्रावास के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 30 किग्रा चावन के निमित्त लगभग 7000 रु. की धनराशि खर्च हुई जिसमें लायन नीरज शर्मा, लायन अनिल जैथलिया, लायन दिनेश शर्मा, लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, लायन सुरेन्द्र दुबे ने एक-एक हजार रुपए का योगदान दिया। लायन ललित हुण्डिया ने चावलों का गाड़ी भाड़ा तथा लायन नीरज शर्मा ने घटत-बढ़त को पूरा करने का आश्वासन दिया।
10 नवम्बर, 2013 को चावलों के ये 15 कट्टे लायन सुरेन्द्र दुबे, लायन डॉ. पी.पी. शर्मा, लायन राजकुमार दुबे ने आर्ष विद्या तीर्थ के छात्रावास के संचालक स्वामी ब्रह्मपरानन्द जी को सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर भेंट किए। उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस छात्रावास में रह रहे सभी छात्रों को विद्यालय पोशाक का नि:शुल्क वितरण किया था।

हृदय, सांस तथा सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन

दिनांक 27 अक्टूबर, 2013 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने इटर्नल हार्ट केयर सेन्टर (ईएचसीसी) जयपुर तथा जनोपयोगी केन्द्र जवाहर नगर, सेक्टर 4 के सहयोग से जनोपयोगी केन्द्र जवाहर नगर, जयपुर में हृदय, सांस तथा सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जिसमें सौ से अधिक लोगों ने हार्ट, फेफड़े, शुगर, दांत एवं बच्चों की बीमारियों का चैकअप करवाकर लाभ उठाया।
इस कैम्प में ईएचसीसी की ओर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रुद्रदेव पाण्डेय, सांस व अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. शर्मा, फिजीशियन डॉ. प्रणव शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं। सुदीप डेन्टल व किड्स क्लीनिक की ओर से डॉ. कविता शर्मा ने बच्चों की बीमारियों का चैकअप किया था। डॉ. दीपेश प्रजापति ने दाँतों की बीमारियों की जांच की। फ्री ईसीजी, फ्री ब्लड शुगर तथा फ्री लंग्स चैकअप इस शिविर के मुख्य आकर्षण थे। जनोपयोगी केन्द्र की ओर से केन्द्र के सचिव श्री मोहनलाल जैन ने शिविर की व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन एच.एन. शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस मेडिकल चैकअप कैम्प में लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन दिनेश शर्मा, लायन के.के. जैन, लायन रमा जैन, लायन एस.के. डे, लायन नीरज शर्मा, लायन रश्मि सर्मा, लायन नरेश पाराशर आदि ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। लायन सुरेन्द्र दुबे ने सभी लायन बंधुओं के योगदान की प्रशंसा की तथा लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

शिक्षक सम्मान समारोह का सफल आयोजन

विगत 14 सितम्बर, 2013 को स्थानीय राजापार्क स्थित होटल ब्लिस में लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एच.एन. शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 6 शिक्षकों का शिक्षा जगत में उनके द्वारा किये गये अमूल्य योगदान के लिए सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, मानपत्र प्रदान किया गया।
सम्मानित किये गये शिक्षकों में सर्वश्री प्रो. वन्दना राय, प्रो. के.एल. शर्मा, डॉ. जयश्री भार्गव, डॉ. भास्कर मिश्र, श्रीमती ऊषा शर्मा शामिल थे।
पी.डी.जी. लायन डॉ. सी.एस. गलूण्डिया के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन के.के. जैन, लायन एस.के. डे, लायन नरेश पाराशर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने किया पी.एच.डी. की छात्राओं के शुल्क का भुगतान

Lion Dr. P.P. Sharma
लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सचिव लायन डॉ. पी.पी. शर्मा ने पी.एच.डी. कर रही दो निर्धन छात्राओं की फीस के निमित्त रु. 11,000/- की धनराशि प्रदान की। इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य से जहाँ एक ओर प्रतिभाशाली छात्राओं का कल्याण होगा, वहीं नारी शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।
क्लब की ओर से किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए क्लब के सभी सदस्य लायन डॉ. पी.पी. शर्मा की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित करते हैं।

Wednesday, 22 January 2014

सुरमन संस्थान को क्लब की ओर से प्रभावी सहयोग

Lion Lalit Hundia
25 अगस्त, 2013 को लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट की चार्टर नाइट के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन ललित हुण्डिया के एकल प्रयासों से सम्पन्न हुआ।
लायन ललित हुण्डिया ने अपने पिता श्री हस्तीमल जी हुण्डिया की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में अनाथ बच्चों की परवरिश करने वाले सुरमन संस्थान को भवन निर्माण के निमित्त 15000/- रु. की नकद धनराशि तथा लगभग 10,000 रुपए की खाद्य सामग्री प्रदान की।
खाद्य सामग्री में 50 किलोग्राम चीनी, 40 किलोग्राम दाल, 30 किलोग्राम चावल तथा 15 लीटर का रिफाइन्ड ऑयल का एक टिन प्रदान किया। इस खाद्य सामग्री के अतिरिक्त उन्होंने इसी संस्थान के 25 बच्चों को स्कूल बैग भी प्रदान किए।
जरूरतमंद बच्चों के कल्याम के निमित्त क्लब की ओर से किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट के सभी सदस्य लायन ललित हुण्डिया की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त करते हैं।