Saturday, 14 May 2011

CIRCULAR

प्रिय लॉयन बधुओं,

          अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है कि पिछले दिनों हमारे प्रांत के विभिन्न खण्डस्तरीय, क्षेत्रीय, प्रान्तीय व बहुप्रान्तीय आयोजन सम्पन्न हुए जिनमें हमारे क्लब में अपनी प्रभावी एवं सार्थक उपस्थिति दर्ज की है। क्लब स्तर से बहुप्रान्तीय स्तर तक लॉयनिस्टिक वर्ष 2011-12 के नए पदाधिकारी व उनकी सशक्त टीम का निर्वाचन हो चुका है। वर्तमान टीम इस वर्ष के अन्तिम पड़ाव की ओर अग्रसर है लेकिन सेवा कार्यों में व लॉयनिज्मि के उद्देश्यों की प्राप्ति में कोई शिथिलता नहीं है। हमारे क्लब को विविध स्तरों पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।
        हमारे क्लब की मई महिने की साधारण सभा का आयोजन  दिनांक 14 मई 2011 को सायंकाल 7.30 बजे होटल इण्डियाना क्लासिक (विधानसभा के पीछे) जयपुर में आयोजित की गई है। सभा की कार्यवाही के पश्चात् रात्रि भोज की भी व्यवस्था है। सभी लॉयन बन्धुओं से आग्रह है कि इस सभा में अपने जीवन साथी के साथ पधारकर सभा को सुशोभित करें।
          जिन सदस्यों ने इस वर्ष की वार्षिक फीस व प्रोजेक्ट निधि में बोर्ड द्वारा निर्धारित राशि जमा नहीं करवाई है, वे कृपया देय राशि का चेक भी साथ लाएँ  तथा क्लब के कोषाध्यक्ष लॉयन राजीव सुखेजा को देकर रसीद प्राप्त करें।


अध्यक्ष                                        सचिव 
लायन के.के. जैन                         लायन सुरेन्द्र दुबे 

No comments:

Post a Comment