Tuesday, 17 May 2011

हमारे क्लब को मिले 3 अवार्ड

पिछले दिनों हमारे डिस्ट्रिक्ट-323 ई-1 की कांफ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट का स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें हमारे लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट को उल्लेखनीय कार्यों के लिए 3 विशेष पुरस्कार प्राप्त हुए जो इस प्रकार हैं:-

1. गोद लिए हुए स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालय, घाटगेट, जयपुर में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि क्लब ने पिछले 25 वर्षों से लगातार इसी विद्यालय को गोद लेकर इसमें उल्लेखनीय सेवा कार्य किए हैं।




2. डिस्ट्रिक्ट 323 ई-1 के पिछले 50 वर्षों के इतिहास में हमारे लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने 34 नए क्लब्स को स्पांसर किया है। यह संख्या अपने आप में मैजिकल फिगर है। इस कारण डिस्ट्रिक्ट के स्वर्ण जयंती समारोह में हमारे क्लब को एक विशेष पुरस्कार से नवाजा गया है।
3. इस वर्ष सन् 2010-11 में हमारे लायन्स क्लब जयपुर वेस्ट ने जयपुर जिले के लालसोट कस्बे में एक मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इसमें फोर्टीस हॉस्पीटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों लोगों के हृदय रोगों की सूक्ष्म एवं व्यापक जांच कर उन्हें परिणामों से अवगत करवाया। इसी कैम्प में क्लब के ही सदस्य डॉ. सी.एस. शर्मा द्वारा डायबिटिज चैकअप किया गया। जिसका लाभ सैकड़ों रोगियों ने उठाया। इसी मेगा कैम्प में होम्योपैथी के द्वारा सैकड़ों रोगियों की जांच कर उन्हें दवाओं का वितरण नि:शुल्क किया गया। इस कैम्प का आयोजन हमारे क्लब के सदस्य एवं स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र, होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश गोयल के नेतृत्व में होम्योपैथी के पांच चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इस कैम्प की सफलता की सर्वत्र प्रशंसा हुई।

Saturday, 14 May 2011

Congratulation Lion S.K. Day

FACULTY DEVELOPMENT INSITUTE - 2011
The Faculty Development Institute program is dedicated to the development and expansion of
Lions faculty. The curriculum focuses on techniques and concepts that will enhance the quality of
training and overall effectiveness of Lions leadership development programs.
Qualified candidates are those Lions who have some experience as faculty members at Lions
training events, have demonstrated basic instructional skills, and have a keen interest in further
developing those skills. As all knows the entire world is divided in 7 (seven) constituency and
only 20 participants are selected from each constituency.


This year Faculty Development Institute – 2011, in our constituency i.e ISAAME (involving
about 56 countries) there were 19 participants, in which 03 (three) senior lions from our multiple
(MD323) got opportunity to participate in above FDI and we are proud to say that ONLY ONE
senior lion from our district – MJF Lion S.K.Dey was selected, participated & got
LEADERSHIP CERTIFICATE, he pertains to our club. We salute his achievement.


CIRCULAR

प्रिय लॉयन बधुओं,

          अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है कि पिछले दिनों हमारे प्रांत के विभिन्न खण्डस्तरीय, क्षेत्रीय, प्रान्तीय व बहुप्रान्तीय आयोजन सम्पन्न हुए जिनमें हमारे क्लब में अपनी प्रभावी एवं सार्थक उपस्थिति दर्ज की है। क्लब स्तर से बहुप्रान्तीय स्तर तक लॉयनिस्टिक वर्ष 2011-12 के नए पदाधिकारी व उनकी सशक्त टीम का निर्वाचन हो चुका है। वर्तमान टीम इस वर्ष के अन्तिम पड़ाव की ओर अग्रसर है लेकिन सेवा कार्यों में व लॉयनिज्मि के उद्देश्यों की प्राप्ति में कोई शिथिलता नहीं है। हमारे क्लब को विविध स्तरों पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।
        हमारे क्लब की मई महिने की साधारण सभा का आयोजन  दिनांक 14 मई 2011 को सायंकाल 7.30 बजे होटल इण्डियाना क्लासिक (विधानसभा के पीछे) जयपुर में आयोजित की गई है। सभा की कार्यवाही के पश्चात् रात्रि भोज की भी व्यवस्था है। सभी लॉयन बन्धुओं से आग्रह है कि इस सभा में अपने जीवन साथी के साथ पधारकर सभा को सुशोभित करें।
          जिन सदस्यों ने इस वर्ष की वार्षिक फीस व प्रोजेक्ट निधि में बोर्ड द्वारा निर्धारित राशि जमा नहीं करवाई है, वे कृपया देय राशि का चेक भी साथ लाएँ  तथा क्लब के कोषाध्यक्ष लॉयन राजीव सुखेजा को देकर रसीद प्राप्त करें।


अध्यक्ष                                        सचिव 
लायन के.के. जैन                         लायन सुरेन्द्र दुबे